
हरदोई। यातायात माह नवम्बर-2025 का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुनय झा ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित भव्य सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों, छात्र-छात्राओं और उपस्थित जनसमूह को यातायात सुरक्षा की शपथ दिलाई।
डीएम ने कहा कि सभी दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले व्यक्ति अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट अवश्य पहनें, जबकि चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाना न भूलें। उन्होंने कहा —
“सुरक्षित यातायात के लिए सड़क संकेतों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, गलत दिशा या तेज रफ्तार से ड्राइव न करें और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें।”
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण नशा, नींद, रफ्तार और अधिक भार हैं। इसलिए सभी लोग जीवन की कीमत समझें —
“जीवन से करें प्यार, घर पर सभी को है आपका इंतजार।”
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, पुलिस अधिकारी, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।