किसानों को डीएपी खाद के लिए भटकना पड़ा — सहकारी समिति में अव्यवस्था हावी

हरदोई। गेहूं और सरसों की बुआई के मौसम में किसानों को डीएपी खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कैनाल रोड स्थित सहकारी क्रय-विक्रय समिति पर शनिवार दोपहर बड़ी संख्या में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े नजर आए।

किसानों ने बताया कि वे कई दिनों से समिति के चक्कर काट रहे हैं। सुबह से शाम तक भूखे-प्यासे लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन टोकन तक नहीं मिलता। स्थिति यह है कि समिति के चेयरमैन गायब हैं, केंद्र प्रभारी छुट्टी पर हैं, और कर्मचारी मनमानी पर उतरे हुए हैं।

किसानों का आरोप है कि ट्रॉलियों में भरकर खाद बाहर भेजी जा रही है, जबकि लाइन में लगे किसानों को कुछ नहीं मिल रहा। जब कर्मचारियों से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि “ऊपर से आदेश आया है”।

किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है — कई किसान दिनभर लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ घर लौटने को मजबूर हैं।