भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा समन्वय मजबूत करने को 70वीं वाहिनी एसएसबी की पहल — निशानगाड़ में हुई प्रतिपक्ष बैठक

भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र में आपसी सहयोग और सीमावर्ती सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा शनिवार को ‘बी’ समवाय निशानगाड़ में प्रतिपक्ष समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सीमा पार अपराधों की रोकथाम, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और संयुक्त गश्त को बढ़ाने पर सहमति जताई।

बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी श्री मुकेश कुमार गौतम ने किया, जबकि नेपाली पक्ष की ओर से बटालियन कमांडर श्री मन बहादुर शाही, 31वीं वाहिनी ए.पी.एफ., नेपाल ने भाग लिया।

दोनों देशों के अधिकारियों ने बैठक के दौरान सीमा स्तंभों के रखरखाव, मानव और मादक पदार्थ तस्करी, वन्यजीव एवं वन उत्पादों की अवैध निकासी जैसी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए संयुक्त गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया। साथ ही तीसरे देशों के नागरिकों की जांच प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने और सूचना के त्वरित आदान-प्रदान पर भी जोर दिया गया।

बैठक में 21 सितंबर 2025 को बी.ओ.पी. धमरपुर क्षेत्र में हुई घटना की समीक्षा की गई और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए समन्वित गश्त व निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

बैठक मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। दोनों पक्षों ने सीमांत क्षेत्रों में शांति, सद्भाव और सुरक्षा बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक के अंत में यह भी तय किया गया कि भविष्य में सीमा क्षेत्र में संयुक्त जनजागरूकता कार्यक्रम और अंतर्राष्ट्रीय दिवसों के आयोजन में भी दोनों देश मिलकर कार्य करेंगे।