सनातन एकता पदयात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री, डीएम और एसएसपी ने किया पड़ाव स्थल का निरीक्षण!

सनातन संस्कृति, एकता और सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निर्देशन में आयोजित सनातन एकता पदयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। यह पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर से प्रारंभ होकर श्री बांके बिहारी मंदिर, मथुरा-वृंदावन तक जाएगी। यात्रा का 13 से 15 नवंबर तक ठहराव कोसी, छाता और चौमुहां में रहेगा।

यात्रा के आगमन और प्रबंधन की समीक्षा के लिए कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एसडीएम वैभव गुप्ता, सीओ भूषण वर्मा, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, यात्रा प्रभारी अंकित मिश्रा, कर्मवीर चौधरी और सभासद लवली वर्मा ने नवीन अनाज मंडी स्थित पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया।

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा सामाजिक एकता, भाईचारे और सद्भावना का प्रतीक है, इसलिए आयोजन पूरी शांति और समन्वय के साथ संपन्न होना चाहिए।

यात्रा मार्ग पर विशेष सफाई अभियान, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने बताया कि पदयात्रा 13 नवंबर को कोसी की अनाज मंडी में रात्रि विश्राम करेगी। इस दौरान यात्रा मार्ग और पड़ाव स्थलों के आसपास मांस और मदिरा की सभी दुकानें बंद करवाई जाएंगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात, सुरक्षा, अस्थायी शौचालय, पेयजल, जलपान, चिकित्सा, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।