दो वर्ष पूर्ण होने पर श्री श्याम मंदिर परिवार संडीला ने धूमधाम से मनाया भव्य जन्मोत्सव

संडीला/हरदोई। संडीला की गल्ला मंडी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर एवं श्याम मंदिर परिसर में श्री श्याम मंदिर परिवार द्वारा खाटू श्याम बाबा का भव्य जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस उत्सव में संडीला सहित प्रदेश और देशभर से बड़ी संख्या में भक्त बाबा श्याम के दर्शन को पहुंचे।

जन्मोत्सव के प्रारंभ से पहले ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। वातावरण में भक्ति रस घुल गया जब भजन संध्या में भक्तों ने “श्याम तेरी बंसी पुकारे अंधेरा…” जैसे भजनों पर झूमते हुए बाबा का गुणगान किया। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष एकादशी को मनाया जाने वाला यह पर्व इस बार 1 नवंबर को पड़ा, जिसे देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है — भगवान विष्णु के जागरण का प्रतीक दिन। मान्यता है कि इसी दिन खाटू श्याम बाबा का अवतरण हुआ था।

भक्तों ने बाबा के दरबार में अपनी मनोकामनाएँ मांगीं और उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए। संपूर्ण वातावरण “श्याम नाम के जप” से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि खाटू श्याम बाबा की पूजा-अर्चना से सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री श्याम मंदिर परिवार के नीलू विश्वकर्मा, पवन गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, यश विश्वकर्मा, अजय शंकर गुप्ता, रुचिन विश्वकर्मा, अनुराग विश्वकर्मा, अनुराधा शुक्ला, अमन राठौर, प्रवेश शुक्ला, पिंकू गुप्ता, सार्थक गुप्ता, डॉ. वेद मिश्रा, डॉ. राहुल द्विवेदी, अजय द्विवेदी, श्याम पंडित सहित समस्त श्याम प्रेमियों का सहयोग रहा।

कमेटी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए। भक्तों के लिए दर्शन मार्ग, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधा की भी व्यवस्था रही, जिससे कार्यक्रम शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ।