
रिपोर्ट राजेश सरकार
प्रयागराज। मऊआइमा क्षेत्र की नौवी की छात्रा की अप्रैल माह में इंस्टाग्राम में बगल गांव के एक युवक सूरज मौर्या से दोस्ती हो गई। दोनों दिन-रात चैटिंग करने लगे। इसबीच दोनों ने मोबाइल नंबर एक-दूसरे को शेयर किए। फोन पर बात होने लगी। शनिवार शाम को सूरज ने छात्रा को फोन किया और उसे मिलने के लिए बुलाया। कहा कि जरूरी काम है। छात्रा को लगा कि उसके परिजन को कुछ पता चल गया है। इसलिए उसकी बताई जगह पर मिलने पहुंच गई। सूरज एक प्राथमिक विद्यालय के पास अपने दो दोस्तों संग खड़ा था। वह छात्रा को एक कमरे में ले गया। जैसे ही वह कमरे में गई। सूरज के दोनों दोस्तों ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद सूरज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। रात के समय गांव के लोगों के आने की भनक लगते ही सूरज के दोस्त वहां से भाग निकले। बाहर से दरवाजा बंद होने से सूरज भाग नहीं पाया। लेकिन उसने अपने किसी दोस्त को फोन कर वहां बुला लिया। दोस्त के आने से पहले ही कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने दरवाजा खोलकर सूरज और छात्रा को कमरे से बाहर निकाला। इस दौरान सूरज के बुलाने पर उसका दोस्त मौके पर पहुंच गया। उसने मौका देखकर सूरज को भगा दिया। छात्रा को धमकी दी कि तुम्हारा वीडियो बन चुका है। अगर कहीं शिकायत की तो वायरल कर देंगे। तुम्हें भी जान से मार देंगे। रात में ही छात्रा और उक्त युवक को पकड़े जाने के बाद दोनों गांव के कुछ लोग समझौता कराने में लग गए। रात भर पंचायत होती रही। लेकिन कोई हल नहीं निकला। रविवार सुबह छात्रा को लेकर उसकी मां मऊआइमा थाने पहुंची। पुलिस को तहरीर देकर रेप का केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की मां से मिली तहरीर पर आरोपी पर रेप का केस दर्ज कर लिया गया है। छात्रा का बयान भी लिया गया है। पुलिस सूरज की तलाश में जुटी है।