विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं — इरशाद अहमद कमर

सूरतगंज (बाराबंकी)। नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने गुरुवार को नगर की अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा के साथ समीक्षा बैठक कर कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चेयरमैन ने कहा कि “सरकार ने सभी कर्मचारियों को नगर की सफाई, सुंदरीकरण और विकास कार्यों को गति देने के लिए नियुक्त किया है। लेकिन कुछ कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से नहीं कर रहे हैं, जो अक्षम्य है।” उन्होंने चेताया कि जो भी कर्मचारी गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाएगा, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

इरशाद अहमद कमर ने कहा कि नगर की जनता ने उन्हें विकास के लिए चुना है और जनता के विश्वास से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभासदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों में चल रहे कार्यों पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की शिकायत तुरंत नगर प्रशासन को दें, ताकि उचित कार्रवाई हो सके।

बैठक में सभासद मोहम्मद हसीब सहित कई सभासद और नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे। चेयरमैन ने अंत में कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर नगर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने का संकल्प लें।