
बाराबंकी। मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा बनते हुए त्रिलोकपुर निवासी विनोद गुप्ता के पुत्र ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। 3 नवंबर को घोषित परिणाम में उन्होंने सभी ग्रुप पास करते हुए सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की।
यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके के लिए गर्व का विषय बन गई है। विनोद गुप्ता और अनीता गुप्ता के पुत्र की इस सफलता के पीछे पिता और बड़े भाई का योगदान भी अहम रहा।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राम सेवक स्कूल, बाराबंकी से पूरी की और हाई स्कूल परीक्षा में 86% अंक प्राप्त किए। इसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखपेड़ाबाग से इंटरमीडिएट में 87% अंक हासिल किए। वर्ष 2020 में लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.कॉम में 65.5% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।
सीए बनने की खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक डिग्री नहीं, बल्कि वित्त और लेखा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा, सम्मान और सफलता का द्वार है।” उन्होंने बताया कि सीए बनने के बाद वित्त, लेखा परीक्षा और कराधान जैसे क्षेत्रों में असीमित अवसर मिलते हैं।
युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा — “अगर मन में दृढ़ संकल्प हो और मेहनत जारी रखी जाए, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।”
उनकी सफलता की खबर सुनते ही परिजनों, शिक्षकों और मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।