काजरकोरी गांव में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, गांव में तनाव; पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

गोला गोकर्णनाथ (खीरी)।
थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम काजरकोरी में रविवार शाम उस समय तनाव फैल गया जब अराजक तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर लगा पंचशील झंडा उतारकर जला दिया और प्रतिमा को सरिया से क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही अंबेडकर कार्यकारिणी के सदस्यों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की।

सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक मनीराम उर्फ मुंशी पुत्र मेवालाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

उप जिला अधिकारी गोला खीरी प्रतीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी ने प्रतिमा पर लगा झंडा उतारकर जलाया और सरिया से पेंट को नुकसान पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है, पुलिस बल तैनात है।