
लखीमपुर खीरी।जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नगर एवं ब्लॉक अध्यक्षों तथा मंडल पदाधिकारियों की संगठन सृजन अभियान के तहत समीक्षा बैठक 3 नवंबर को कांग्रेस भवन लखीमपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रहलाद पटेल ने संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी ब्लॉक और नगर अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ कमेटियों का गठन शीघ्र पूरा करना होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को ध्यान में रखते हुए हर बूथ पर BLA-2 का गठन आगामी 7 नवंबर तक पूरा किया जाना आवश्यक है।
पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि संगठनात्मक कार्यों में किसी भी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संभावित विधानसभा प्रभारियों की भी प्रगति रिपोर्ट ली और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मिलकर संगठनात्मक कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती ने किया।
बैठक की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैप्टन मोनिस अली नकवी, अन्नू मिश्रा, प्रेम वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, अब्दुल रहीम, रामजीवन राज, मोनू सिंह, सत्ती सरन गौतम, वरुण चौधरी, रामपाल शाक्य, लतीफ आजम, चंद्र प्रभा अवस्थी, कोमल सिंह, किरण पटेल, सरोजनी अवस्थी, पंकज दीक्षित, बाबू राम दीक्षित, सुनील भार्गव, दीपक बाजपेई, विजेंद्र राठौर, गंगा राम राजवंशी, उद्देश्य गिरी, सचिन शाह, अमित राठौर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।