लेखपाल संघ ने 8 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, कहा—15 नवंबर से होगा राज्यव्यापी आंदोलन

किरावली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शनिवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन कर अपनी लंबित मांगों के समाधान की आवाज बुलंद की। उन्होंने उपजिलाधिकारी किरावली को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

संघ की प्रमुख मांगों में लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता व पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान का उच्चीकरण, एसीपी योजना की विसंगतियों का निवारण, मृतक आश्रित लेखपालों को पेंशन लाभ, राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पदों का सृजन, स्टेशनरी भत्ता ₹100 से बढ़ाकर ₹1000 करने, वाहन व मोटरसाइकिल भत्ता, और विशेष वेतन भत्ता ₹1500 प्रतिमाह शामिल हैं। साथ ही, ऑनलाइन स्थानांतरण और डीपीसी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने की भी मांग उठाई गई।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि इन मांगों को लेकर वर्षों से विभागीय सहमति और पत्राचार के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन स्तर पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो 15 नवंबर से राज्यव्यापी आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।

इस दौरान तहसील मंत्री मनोज रावत, तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, लेखपाल अनुराग यादव, सतीश कुशवाह, अतुल, नेहा, दीक्षा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन शासन को अग्रसारित करने का आश्वासन दिया।