बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर कल्याणी नदी पुल के पास रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में अर्टिगा कार सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फतेहपुर की ओर जा रही अर्टिगा कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर देवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मृतकों में कार चालक श्रीकांत शुक्ला सहित अन्य पांच यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
मृतक और घायलों की सूची
1. प्रदीप रस्तोगी
2. प्रदीप रस्तोगी की पत्नी माधुरी
3. पुत्र नितिन
4. पुत्र कृष्णा
5. चालक श्रीकांत
6. बालाजी
दो घायल
इंद्र कुमार
विष्णु

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।