सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, कार्तिक पूर्णिमा-देव दीपावली की तैयारियों पर दिए सख्त निर्देश

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और मेलों की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्नान पर्वों और मेलों का आयोजन सकुशल, सुरक्षित और स्वच्छता के साथ किया जाए।

सीएम ने कहा कि “स्वच्छता, सुरक्षा और सतर्कता तैयारियों का आधार होनी चाहिए।” श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी संवेदनशील स्थल पर रीलबाज पुलिसकर्मियों की तैनाती न की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी अराजक तत्व की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। सभी स्नान घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, CCTV कैमरे, फ्लोटिंग बैरियर और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

धान खरीद को लेकर भी सीएम ने सख्ती दिखाई और कहा कि “धान खरीद में किसी भी बिचौलिए की भूमिका नहीं होनी चाहिए।” किसानों को उनका उचित मूल्य सीधे मिले, यही सरकार का लक्ष्य है।