
देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के असनहार गांव में रविवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रमोद सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में करीब 1800 गरीब और असहाय परिवारों को कंबल वितरित किए गए, वहीं 10 अलग-अलग गांवों से आई महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गईं। इस सामाजिक पहल की पूरे क्षेत्र में चर्चा रही।
मुख्य अतिथि डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि “पूर्व विधायक स्व. प्रमोद सिंह द्वारा समाज में किए गए कार्य आज भी प्रेरणा स्रोत हैं। हमें उनके आदर्शों और समाजसेवा की भावना को अपने जीवन में उतारना चाहिए।”
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन में लोगों ने स्व. प्रमोद सिंह के योगदान को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।