
उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (PPS) के अधिकारी और कानपुर में तैनात डिप्टी एसपी (CO) ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित कर दिया गया है। गृह विभाग के सचिव आईएएस जगदीश ने उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, कानपुर में लगभग 10 साल की सेवा के दौरान ऋषिकांत शुक्ला ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की। जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने कानपुर में 12 जमीनें और 11 दुकानें खरीदीं। बताया जा रहा है कि यह संपत्ति उन्होंने अवैध धन और अखिलेश दुबे नामक व्यक्ति से करीबी संबंधों के माध्यम से अर्जित की थी।
ऋषिकांत शुक्ला ने पुलिस विभाग में बतौर उप निरीक्षक (SI) के रूप में नौकरी शुरू की थी और धीरे-धीरे प्रमोशन पाकर CO (डिप्टी एसपी) बने। आरोप है कि उन्होंने अपनी अधिकांश तैनाती कानपुर में रहते हुए दौलत कमाने में बिताई।
गृह विभाग ने अब उनकी समस्त संपत्तियों की विस्तृत जांच विजिलेंस विभाग को सौंप दी है, और उनके बैंक खातों, संपत्तियों एवं लेन-देन के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।