माधौगंज में नाबालिग हिन्दू लड़की के साथ मुस्लिम युवक गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में बर्थडे मनाने पहुँचा था युवक

हरदोई। माधौगंज कस्बे के कटरा बिल्हौर हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार सुबह नाबालिग हिन्दू लड़की के साथ मुस्लिम युवक द्वारा बर्थडे मनाने की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी और युवक पर लव-जिहाद के आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की मल्लावां थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिर्जापुर की निवासी है। पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसके माता-पिता कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गए हुए थे। कुछ दिन पहले मल्लावां चौराहे पर उसकी मुलाकात उक्त युवक से हुई थी, जिसने तब उसका मोबाइल नंबर ले लिया था।

माधौगंज पुलिस ने मौके से दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ की। युवक की पहचान मोहर्रम अली पुत्र गुलाम अली, निवासी दौलत्यारपुर, थाना माधौगंज, जनपद हरदोई के रूप में हुई।

बाद में माधौगंज पुलिस ने घटना की जानकारी मल्लावां पुलिस को दी। जिसके बाद महिला दरोगा नेहा त्यागी दोनों को अपने साथ मल्लावां थाने ले गईं। पुलिस ने युवक की मोटरसाइकिल UP30 BX 3348 को थाने में कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।