
हरदोई। शिव सत्संग मण्डल के तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा और भारत के महान संत गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर नगर शिवोत्सव का आयोजन आगामी 5 नवंबर, बुधवार को सायं 8 बजे वासित नगर के राजस्व ग्राम अहमद नगर में किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए मण्डल अध्यक्ष आचार्य अशोक ने बताया कि इस शिवोत्सव में संतों, भक्तों के साथ-साथ अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन धर्म, संस्कृति और शिवत्व के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।
मण्डल के राष्ट्रीय महामंत्री त्रिपुरेश पांडेय ने बताया कि शिवोत्सव का मुख्य आकर्षण सामूहिक शिव अर्चना होगी। साथ ही इस अवसर पर महापुरुषों का व्यक्तित्व एवं कृतित्व, शाकाहार जीवन का आधार, सत्संग की महिमा, शिवत्व से अमरत्व की प्राप्ति, संत परंपरा एवं भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक मूल्यों और संत गुरु नानक देव के संगत-पंगत पर विशेष प्रवचन और भजन होंगे।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक यमुना प्रसाद ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन सर्वसाधारण के लिए खुला रहेगा। सात्विक प्रवृत्ति के धर्मप्रेमी जन सपरिवार, इष्ट-मित्रों सहित इस पावन शिवोत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।