
रिपोर्ट — राजेश सरकार | प्रयागराज
प्रयागराज। भारत की हृदयस्थली मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और तेजतर्रार भाजपा नेत्री साध्वी उमा भारती ने मंगलवार को प्रयागराज में गंगा स्वच्छता व श्रद्धा संकल्प अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगम नोज पर गंगा भक्तों व समर्थकों के साथ पहुंचकर गंगा में पवित्र पांच डुबकियां लगाईं।
साध्वी उमा भारती ने बताया कि उनकी पहली डुबकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देने के लिए थी। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने कुंभ की व्यवस्था को भव्य और सुचारू बनाया है।
दूसरी डुबकी उन्होंने संत समाज को समर्पित की, जिसे उन्होंने देश की आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र बताया।
तीसरी डुबकी प्रयागराजवासियों के प्रति कृतज्ञता के रूप में थी, जिन्होंने सद्भावपूर्वक हर आयोजन में सहयोग दिया।
चौथी डुबकी उन करोड़ों श्रद्धालुओं को अर्पित की जो तपस्या और श्रद्धा से संगम तट पर पहुंचे।
पांचवीं डुबकी उन्होंने अपने संकल्प को समर्पित की — गंगा को अविरल, निर्मल और निरंतर बनाए रखने के लिए, ताकि उसका प्रवाह गंगासागर तक शुद्ध बना रहे।
साध्वी उमा भारती ने कहा कि गाय और गंगा का संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की अवधारणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है, और यह देश में निश्चित रूप से लागू होगी।
गौरतलब है कि चार नवम्बर को केंद्र सरकार ने गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था। इसी उपलक्ष्य में साध्वी उमा भारती ने इस दिन संकल्पों की पांच डुबकी लगाई।