आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ संपन्न हुआ भाजपा का युवा सम्मेलन

हरदोई। सुभाषचंद्र बोस पी.जी. कॉलेज, कहली गौसगंज में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा हरदोई के तत्वावधान में “आत्मनिर्भर भारत के संकल्प अभियान” के अंतर्गत युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ‘बब्बन’ ने दीप प्रज्वलन कर किया।

जिलाध्यक्ष अजीत सिंह “बब्बन” ने अपने स्वागत भाषण में युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत के युवा ही देश की असली शक्ति हैं।
मुख्य अतिथि कमलेश मिश्रा ने अपने संबोधन में युवाओं से आह्वान किया कि —

“अब समय है स्वदेशी अपनाने का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के नारे के साथ आगे बढ़ रहा है। जब हम स्वदेशी उत्पादों को अपनाएंगे, तभी देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।”

उन्होंने कहा कि आज भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं — जिनमें ब्रहमोस मिसाइल जैसे स्वदेशी रक्षा उत्पाद देश के गौरव का प्रतीक हैं।

कार्यक्रम में सांसद मिश्रिख अशोक रावत, विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, सदस्य विधान परिषद इंजीनियर अवनीश सिंह सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष विनोद राठौर, क्षेत्रीय मंत्री आशीष कश्यप, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अशोक सिंह, संचित अग्रवाल, सत्यम शुक्ला, मयंक सिंह, आनंद सैनी सहित हजारों युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

युवा सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग, राष्ट्रीय एकता और नवीन भारत निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर विशेष चर्चा हुई।