सवायजपुर (हरदोई)। क्षेत्र के विकास कार्यों को नई गति देते हुए विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ के अथक प्रयासों से लोक निर्माण विभाग ने दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
पहली स्वीकृति ग्राम धानी नगला में शाहाबाद–अनंगपुर–सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित स्थान पर लगभग ₹3 करोड़ 40 लाख की लागत से आरसीसी 3/8 स्पान का लघु सेतु निर्माण के लिए दी गई है। इस पुल के बनने से ग्रामीणों का आवागमन न केवल सुगम होगा, बल्कि स्थानीय आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
ग्राम प्रधान आशीष मिश्रा ने इस परियोजना के लिए विधायक रानू सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह पुल गांव के लिए विकास की नई राह खोलेगा। वर्षों से चली आ रही लोगों की कठिनाइयां अब समाप्त होंगी।”
वहीं दूसरी परियोजना के तहत विधायक रानू सिंह के प्रयासों से कटियारी क्षेत्र के परगना साण्डी में स्थित ग्राम नंदना में रामगंगा नदी पर पांटून (अस्थायी) पुल के निर्माण को भी शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।
इस अस्थायी पुल की अनुमानित लागत ₹82 लाख है। इसके बनने से लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को राहत मिलेगी, जो हर साल बाढ़ के दौरान जलमग्न होकर बाकी क्षेत्र से कट जाते हैं।
गांव के निवासी सुनीत तोमर, मंगल यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने पुल की स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “अब बच्चों की पढ़ाई, खेती-किसानी और चिकित्सा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी आने-जाने में आसानी होगी।”
ग्रामीणों ने विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल क्षेत्र के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।