
हरदोई। जनपद पुलिस ने एक बड़े चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी लंबे समय से बिजली के तार चोरी कर उसे बेचने का काम कर रहे थे।
कोतवाली शहर पुलिस, एसओजी (SWAT) और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी का सामान, नगदी और दो पिकअप डाला बरामद किए गए हैं।
एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में चोरी और लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कोतवाली शहर क्षेत्र में दबिश दी गई और गिरोह के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में —
सुधीर, सचिन कुमार, चंद्रसेन उर्फ शंभू, मोनू, राजीव कुमार उर्फ शर्मा (निवासी ग्राम जमुनापुर),
संदीप व सचिन वर्मा (निवासी ग्राम बधिया, थाना सुरसा)
तथा रवि सिंह (निवासी ग्राम शाहबदा, थाना माधौगंज) शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 बंडल बिजली का तार, ₹26,500 नगद और दो पिकअप डाला बरामद किए हैं, जिनका उपयोग चोरी की घटनाओं में किया जाता था।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बिजली के तार चोरी किए थे।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।