
रिपोर्ट — राजेश सरकार
प्रयागराज।
सोशल मीडिया पर रुपयों की बात करते सिपाही का वीडियो वायरल होते ही प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटों के भीतर यमुनानगर जोन के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित सिपाही को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया।
मामला कमिश्नरेट प्रयागराज के घूरपुर थाना में तैनात सिपाही सुधीर चौधरी से जुड़ा है। वायरल वीडियो में वह कथित रूप से रुपये के लेन-देन की बातचीत करते दिखाई दे रहा है।
हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अमर भारती नहीं करता, लेकिन सोशल प्लेटफॉर्म्स पर यह तेजी से शेयर किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, वीडियो की जांच में पुष्टि हुई कि इसमें दिख रहा पुलिसकर्मी घूरपुर थाने में ही ड्यूटी करता है।
डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि —
“प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। अगर विभागीय जांच में आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
घटना के बाद से प्रयागराज पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गई है।