जनसुनवाई में शिकायतों का होता है त्वरित निस्तारण — अधिशाषी अधिकारी की कार्यशैली से नगरवासी खुश

रिपोर्ट — अमर भारती संवाददाता
सिद्धौर, बाराबंकी।

नगर पंचायत सिद्धौर के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी की कार्यशैली इन दिनों नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी निष्पक्ष और संवेदनशील कार्यप्रणाली से लोग बेहद संतुष्ट हैं। कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर उनके पास पहुंचता है, तो वे स्वयं मौके पर जाकर जांच करते हैं और न्यायसंगत निर्णय लेते हैं।

करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कार्यभार संभालने के बाद से ही अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने नगर की सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने पर विशेष ध्यान दिया। शासन के निर्देशानुसार वे प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में आम नागरिकों की जनसुनवाई करते हैं।

मंगलवार को ग्राम मोहम्मदपुर चंदी निवासी रमेश कुमार ने नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के बीच मार्ग सीमा विवाद की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी और कस्बा लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान संबंधित मार्ग का सीमांकन कराया गया और दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौते का प्रयास किया गया।

अधिशाषी अधिकारी ने कहा —

“मेरे पास जब कोई पीड़ित नागरिक अपनी समस्या लेकर आता है, तो मेरा प्रयास रहता है कि स्वयं मौके पर जाकर समाधान किया जाए, ताकि सरकार की छवि पारदर्शी बनी रहे और जनता को न्याय मिले।”

उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि —

“किसी भी समस्या या विवाद की स्थिति में सीधे मुझसे संपर्क करें, बिचौलियों और दलालों से दूरी बनाए रखें। ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ हर शिकायत का समाधान किया जाएगा।”

उनकी जनसुनवाई केंद्रित कार्यशैली और जनता से सीधा संवाद ने उन्हें नगर में लोकप्रिय प्रशासक के रूप में स्थापित कर दिया है।