
📍 लखीमपुर खीरी | 4 नवंबर 2025
महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण और उत्पीड़न की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी 6 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभागार, लखीमपुर खीरी में महिला जनसुनवाई करेंगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश कुमार भार्गव ने बताया कि सदस्य राज्य महिला आयोग का यह कार्यक्रम महिलाओं की शिकायतों को सुनने और उनके त्वरित समाधान के लिए आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अनुसार, जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अटल सभागार में होगी, जिसमें जिलास्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।
श्री भार्गव ने बताया कि पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायतें सीधे आयोग सदस्य के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगी।
इसके बाद दोपहर 2 बजे से सदस्य सुजीता कुमारी ब्लॉक फूलबेहड़ में नारी चौपाल में शामिल होंगी, जहाँ वह महिला सुरक्षा, स्वावलंबन और विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगी तथा लाभार्थियों से संवाद भी करेंगी।