
📍 लखीमपुर खीरी | 4 नवंबर 2025
लखीमपुर ब्लॉक के थाना फरधान क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीरपुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
करीब दो महीने से नालियों की सफाई नहीं हुई, जिससे गांव के कई इलाकों में गंदगी और बदबू का साम्राज्य फैल गया है।
तुरंत नाथ मंदिर और मस्जिद के आसपास की नालियों में गंदा पानी और कचरा बजबजा रहा है, जिससे संक्रमण जनित बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि नालियों में जमा गंदगी से मच्छरों और दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
मानसिक तनाव और अस्वस्थ माहौल के बीच ग्रामीण अपनी परेशानियां लेकर कई बार सफाईकर्मियों से मिले, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला।
गांव में चार सफाईकर्मी नियुक्त होने के बावजूद सफाई नहीं की जा रही।
क्षेत्रीय पत्रकार द्वारा समस्या से अवगत कराने के बाद भी सफाई कर्मियों ने “कल सफाई करेंगे” कहकर टाल दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर 4 नवंबर को दर्ज कराई गई है, मगर अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया।
लोगों का कहना है कि यदि जल्द सफाई नहीं हुई, तो यहां संक्रमण और मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप फैल सकता है।