
📍 पलियाकलां (खीरी)।
गन्ना विकास परिषद, पलिया में 15 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आने के बाद विभागीय हलकों में हड़कंप मचा है।
मामले में आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार शर्मा मुख्य आरोपी बताया गया है, जिस पर कस्टोडियन की कस्टडी में रखी चेकबुक गायब करके रुपये निकालने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, इस गबन में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश कुमार पांडेय और लेखाकार प्रेमचंद की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों के बीच रकम का बंटवारा किया गया था, जिससे मामला उजागर हुआ।
जनता और समिति सदस्यों का आरोप है कि जब चेकबुक गायब हुई थी, तब न तो कोई FIR दर्ज की गई और न ही उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
स्थानीय लोगों और समिति चेयरमैन ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि विभाग में वित्तीय पारदर्शिता बनी रहे और भविष्य में इस तरह के घोटाले रोके जा सकें।