
बाराबंकी।जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर स्थित ब्लॉक सिद्धौर के ग्राम सभा बीबीपुर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा एवं विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह सात दिवसीय आयोजन 2 नवंबर से 8 नवंबर तक चल रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत गाजे-बाजे, झांकियों और पीतवस्त्र धारण किए सैकड़ों महिलाओं की कलश यात्रा से हुई। यात्रा आयोजन स्थल से शुरू होकर मां दुर्गा मंदिर बीबीपुर तक गई, जहां पूजन-अर्चन के बाद कथा स्थल पर समापन हुआ। आयोजन भगवती प्रसाद सोनी एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी के संयोजन में, ग्रामवासियों के सहयोग से हो रहा है।
सायंकाल कथा पंडाल में चिन्मय मिशन लखनऊ के संस्थापक परम पूज्य कौशिक चैतन्य जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय प्रवचन दिया। टोली में राजकुमार (गायक), चंदन शुक्ला (वादक), रोहित मिश्रा (ऑर्गन) और सुरेश तिवारी (तबला वादक) द्वारा प्रस्तुत भजन —
“राधा तेरे चरणों की थोड़ी धूल जो मिल जाए, सच कहता हूँ राधे, तकदीर बदल जाए”
ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कौशिक चैतन्य जी महाराज ने कहा कि “भागवत केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि वह माध्यम है जो मनुष्य के हृदय में भगवान को स्थापित करता है।” उन्होंने ज्ञान, वैराग्य और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में तीर्थ आडंबरों में बदलते जा रहे हैं और गुरु-शिष्य की परंपरा कमजोर हुई है, इसलिए सच्चे गुरु का वरण कर आध्यात्मिक जीवन जीना चाहिए।
उन्होंने बताया —
“भ से भाव, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त से तर जाना — यही भागवत का सार है।”
प्रातःकाल यज्ञशाला में कलश देवता एवं नवग्रह देवता का आह्वान कर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन में भाग लिया। हवन में बीबीपुर, माँदुपुर, मिर्जापुर, जैदपुर, कोठी, उस्मानपुर, सिद्धौर सहित दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
आयोजन को सफल बनाने में विनय सोनी, विकास सोनी, राजेश कुमार सोनी, गोपाल सोनी, गौरव सोनी, मोनू सोनी सहित समस्त सोनी परिवार और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया।