40 गरीब बच्चों को किए गए स्कूली बैग का वितरण

फतेहाबाद। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए डेवलपिंग ग्रुप संस्था ने मंगलवार को 40 गरीब स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए। बैग पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।

संस्था के संस्थापक आलोक बछरवार ने बताया कि संस्था अपने सहयोगियों की मदद से लगातार जरूरतमंद बच्चों की मदद कर रही है। इससे पहले भी संस्था द्वारा 260 गरीब स्कूली बच्चों को बैग दिए जा चुके हैं। इस प्रकार अब तक कुल 300 बच्चों को निःशुल्क स्कूली बैग वितरित किए जा चुके हैं।

बैग वितरण का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर, भामाशाह में आयोजित किया गया, जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयकांत गुप्ता, संस्था संस्थापक आलोक बछरवार, गिरधर पाराशर, राकेश गुप्ता, गौरव पाराशर, मुकेश कुमार बॉबी, संजय आर्य, और रिंकू गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा सिर्फ संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए।