
मितौली (खीरी)। मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दानपुर में ग्राम प्रधान की दबंगई एक बार फिर सुर्खियों में है। ग्राम प्रधान ने नियमों को ताक पर रखकर सरकारी हैंडपंप अवैध रूप से लगवा दिया।
जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर हैंडपंप स्थापित किया गया है, वहां पहले से ही मात्र 29 मीटर की दूरी पर एक सरकारी हैंडपंप मौजूद है, जबकि मानक के अनुसार दो सरकारी हैंडपंपों के बीच कम से कम 100 मीटर की दूरी आवश्यक होती है।
ग्राम सचिव और जल निगम के जेई द्वारा मना करने के बावजूद प्रधान ने मनमानी करते हुए बोरिंग करवा दी। शिकायत के बाद एडीओ पंचायत और जेई ने मौके का मुआयना किया, जिसमें दूरी के मानक का खुला उल्लंघन पाया गया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान लंबे समय से बिना किसी अनुमति या विभागीय जानकारी के मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। सचिव और जेई दोनों ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस अवैध स्थापना की कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही किसी फाइल पर हस्ताक्षर कराए गए।
गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधान ने नियमों को दरकिनार किया हो। कई विकास कार्य केवल कागजों पर पूरे दिखाकर धन निकासी की जा चुकी है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है।
अब देखना यह है कि एडीओ पंचायत इस पूरे मामले में क्या रिपोर्ट लगाते हैं — क्या भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला जाएगा या कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि योगी सरकार को ऐसे तानाशाही और मनमानी करने वाले प्रधानों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंच सके।