महर्षि मार्कण्डेय मेले में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने की एम्बुलेंस व्यवस्था

📍 मैनपुरी से अमर भारती की रिपोर्ट

मैनपुरी। थाना की रोड क्षेत्र में चल रहे महर्षि मार्कण्डेय महाराज मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं को 24 घंटे मेडिकल सहायता के लिए तैनात किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता ने बताया कि मेले के आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस टीमों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में बिना झिझक एम्बुलेंस सेवा या नजदीकी चिकित्सा शिविर से संपर्क करें।

कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में लोग 108 या 102 नंबर पर कॉल करें या मेले में मौजूद एम्बुलेंस टीम से सीधे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि हमारी एम्बुलेंस सेवाएं सदैव जनमानस की सेवा में तत्पर हैं।

सीएमओ डॉ. गुप्ता ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है कि मेले में आने वाला हर व्यक्ति सुरक्षित और स्वस्थ रहे। इस उद्देश्य से सभी आवश्यक चिकित्सा संसाधन, दवाइयां और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि किसी भी असुविधा की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।