आबकारी के 13 प्रकरणों में जब्त अवैध देशी शराब के 296 पौआ का निस्तारण

एसीपी प्रीता सिंह और आबकारी निरीक्षक आकाश तिवारी की मौजूदगी में कार्रवाई

खेरागढ़। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बुधवार को थाना खेरागढ़ क्षेत्र में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के अंतर्गत दर्ज 13 प्रकरणों का विधिवत निस्तारण कराया गया। कार्रवाई की निगरानी एसीपी खेरागढ़ प्रीता सिंह और आबकारी निरीक्षक आकाश तिवारी ने की। निस्तारण की पूरी प्रक्रिया थाना खेरागढ़ परिसर में पारदर्शी रूप से संपन्न कराई गई।

इन सभी मामलों में वर्ष 2024 से 2025 के बीच पुलिस ने अवैध देशी शराब जब्त की थी। निस्तारण के दौरान लगभग 296 पौआ अवैध देशी शराब को मौके पर नष्ट किया गया। ये सभी मामले आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत पंजीकृत थे।

एसीपी प्रीता सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप जब्त शराब का निस्तारण निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि खेरागढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि इस गैरकानूनी कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।