हरदोई। जिले के मदरावां क्षेत्र में पैत्रिक भूमि को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक महिला ने पुलिस अधीक्षक, हरदोई को पत्र लिखकर सुरक्षा और उचित कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि 31 अक्टूबर 2025 की सुबह उनके पैत्रिक आवासीय भूमि और मकान पर विपक्षी पक्ष, जिनमें उनके सगे रिश्तेदार भी शामिल हैं, ने बिना अनुमति नींव खोदने व भराई का काम शुरू कर दिया। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो विपक्षियों ने गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी।
महिला का कहना है कि विपक्षियों ने दावा किया कि उन्होंने यह जमीन उसके देवर से खरीदी है और यदि किसी ने रोका तो जान से मार देंगे।
शिकायत के बाद 1 नवम्बर को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया, लेकिन आरोप है कि विपक्षी पक्ष अब भी धमकी देकर दोबारा निर्माण कराने की कोशिश कर रहे हैं।
महिला ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर सुरक्षा सुनिश्चित करने और पैत्रिक हिस्सेदारी की भूमि व मकान सुरक्षित कराने की मांग की है।
स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।