गिट्टी गायब! मिट्टी में बनाई जा रही आरसीसी सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश

हरदोई। सुरसा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कैरमैर में आरसीसी सड़क निर्माण में मानकों की खुली धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में न तो गिट्टी डाली गई है और न ही सही बेस तैयार किया गया है।

गांव निवासी आलोक कुमार ने शिकायत करते हुए कहा कि कच्ची मिट्टी के ऊपर सीधे आरसीसी बिछाई जा रही है, जबकि निर्माण मानकों के अनुसार नीचे खड़ंजा और गिट्टी का लेयर होना अनिवार्य है। इस तरह का घटिया निर्माण सड़क की मजबूती पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की सड़क कुछ ही महीनों में उखड़ जाएगी और सरकारी धन की बर्बादी होगी। शिकायतों के बावजूद ठेकेदार और संबंधित विभाग निर्माण गुणवत्ता में सुधार नहीं कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना मानक, बिना गुणवत्ता और बिना निगरानी के निर्माण कराया जा रहा है, जिससे सरकारी योजनाओं की साख पर भी सवाल उठ रहे हैं।