रन फॉर यूनिटी पदयात्रा सम्पन्न, नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने महापुरुषों का किया माल्यार्पण

कुशीनगर।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को पडरौना नगर में रन फॉर यूनिटी पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा सुभाष चौक से शुरू होकर तिलक चौक तक निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वॉलंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स और नगरवासी मौजूद रहे और सभी ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर की। उन्होंने महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा तिलक चौक स्थित लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारा बढ़ाना है। उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि यह दिवस हमें राष्ट्र की एकता और संकल्प की भावना को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।

पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा, एकता के संदेश वाले बैनर लिए और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत नारों के साथ पूरे जोश में पदयात्रा पूरी की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। समापन पर प्रतिभागियों को जलपान कराया गया और सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित:
भाजपा जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, एनसीसी वर्ग से रिंकी सिंह, रितिका गुप्ता, सुहानी सिंह, प्रीति शर्मा, सलोनी पांडेय,
तथा आशुतोष सिंह, रितेश गुप्ता, निखिल यादव, विकास कुमार, युवराज राजभर, विकास गोंड, आर्यन मल्ल, अजित कुशवाहा, अभिषेक पाण्डेय,
इसके अलावा राजन निषाद, बोध चौबे, अरुण सिंह, अशोक गुप्ता, गौरव चौबे, विपिन जायसवाल, विनय पाण्डेय, आलोक विश्वकर्मा, भास्कर पाठक, आकाश वर्मा, अनूप गोंड, राजेश कुशवाहा, मंथन सिंह सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।