
बहराइच। उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने जनपद भ्रमण के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। इन्हीं प्रेरणाओं से प्रदेश में मिशन शक्ति 5.0 अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षित, आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है, जिनका लाभ बेटियों को निरंतर मिल रहा है।
डॉ. चौहान ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो या महिला वर्ल्ड कप—हर जगह बेटियों ने अपने कौशल और साहस से देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि यह अवसरों का समय है, इसलिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ें और अपने सपनों को साकार करें। उन्होंने छात्राओं से अपने माता-पिता के प्रति आभार प्रकट करने की भी अपील की, जिन्होंने शिक्षा और विकास के लिए उन्हें अवसर प्रदान किए।
उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या को निर्देश दिया कि सीएमओ से समन्वय स्थापित कर छात्राओं के लिए सीएसआर के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए। संवाद कार्यक्रम में कक्षा 12 की छात्रा स्वाति पांडेय ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए।
इससे पूर्व डॉ. चौहान अमीनपुर नगरौर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचीं, जहां उन्होंने संवासित वृद्धजनों का हालचाल जाना और आश्रम में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने वृद्धजनों को फल वितरित किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, महिला थानाध्यक्ष विनीता रावत, प्रधानाचार्या मधु यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, शिक्षिकाएं, छात्राएं और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।