
गोला गोकर्णनाथ, खीरी। स्वच्छ भारत-नगरीय के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोला द्वारा आयोजित युवा शक्ति का उत्सव—गोला खेल महोत्सव—के छठवें दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ सीजीएन पीजी कॉलेज के मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पंकज सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में पूर्व प्रवक्ता प्रो. राम अवतार विश्वकर्मा, पूर्व सचिव सहकारी समिति राजाराम वर्मा, मर्चेंट नेवी से जुड़े शेर जंग सिंह, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बाबूराम सागर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय बाजपेयी और गोला खेल महोत्सव के संयोजक श्याममूर्ति शुक्ला शामिल रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू और अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा, “मेरा प्रयास है कि नगर की प्रतिभाएँ प्रदेश और देश स्तर पर खेलें और गोला का नाम रोशन करें।”
मुख्य अतिथि प्रो. पंकज सिंह ने कहा कि गोला खेल महोत्सव से तैयार होने वाली नई प्रतिभाएँ भविष्य में देश के खेल जगत की तस्वीर बदल सकती हैं। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों की शुरुआत कराई।
दिनभर में कई रोचक मुकाबले खेले गए। प्रथम मैच यूडीसीए गोला और यूथ क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमें यूडीसीए ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अक्षम रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। अंपायर सलामत जी और विमलेश कुमार ने निर्णायक भूमिका निभाई।
दूसरे मैच में विद्या निकेतन गोला और पब्लिक इंटर कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ। पब्लिक इंटर कॉलेज ने 8 विकेट खोकर 60 रन बनाए, जिसके जवाब में सरस्वती विद्या निकेतन ने 61 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के अंपायर निशांत वर्मा और विमलेश कुमार रहे।
तीसरे मैच में राजेंद्र गिरी अकैडमी गोला और साइको क्लब गोला आमने-सामने हुए। साइको क्लब ने 5 विकेट पर 60 रन बनाए। राजेंद्र गिरी अकैडमी ने 4 विकेट खोकर 64 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
चौथा मैच सेंट जॉस और विद्या निकेतन के बीच खेला गया, जिसमें विद्या निकेतन ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 46 रन बनाए। मैच तकनीकी संचालन में गोपाल कृष्ण सक्सेना, ऋषिकेश पांडे, संतोष कुमार मौर्य, खेल प्रभारी निशांत वर्मा, राजकुमार बाथम, कुलदीप वर्मा और नृपेंद्र कुमार राज शामिल रहे।
कार्यक्रम में सभासद सौरभ तिवारी, सुफियान खान, हरिओम वर्मा, आनंद किशोर गिरि, प्रो. संतोष गुप्ता, डीपीएम विक्रांत वर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप वर्मा, वरिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव, लेखाकार मोहित अवस्थी, जेई आदर्श मिश्र, विमलेश वर्मा, अमित गुप्ता, अंकित गुप्ता, अवधेश कुमार, मनोज बाथम, हिमांशु सिंह तोमर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।