गोला खीरी: रबी 2025 फसल बीमा के लिए किसानों को किया जागरूक, 31 दिसम्बर तक कराएं अपनी फसल सुरक्षित

गोला गोकरननाथ, खीरी।उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय कंजा, गोला में यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रबी 2025 सीजन के लिए गेहूं, सरसों और मसूर की फसलों के बीमा कराने के महत्व पर जोर दिया गया।

इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि अमित शुक्ला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से अपनी खेती को सुरक्षित रखने के लिए सभी किसान 31 दिसंबर 2025 से पूर्व फसल बीमा अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बना है, वे अपनी बैंक शाखा में संपर्क करके या जन सेवा केंद्र पर जाकर आसानी से अपना बीमा करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि फसल को प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर किसान को 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचना देना अनिवार्य है, जिससे समय पर सर्वेक्षण और दावों की प्रक्रिया पूरी हो सके।

अमित शुक्ला ने फसलों के प्रीमियम दरों की जानकारी देते हुए बताया—

गेहूं: ₹1326 प्रति हेक्टेयर

मसूर: ₹819 प्रति हेक्टेयर

सरसों: ₹775 प्रति हेक्टेयर

कार्यक्रम में किसानों को बीमा योजना के लाभ, दावा प्रक्रिया, फसल कटाई के समय ध्यान रखने वाली बातों एवं ऑनलाइन क्लेम रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा, कृषि विभाग से शेर सिंह राठौड़, हरकिशोर मिश्रा, सुमित वर्मा, रमाकांत सहित बड़े पैमाने पर किसान उपस्थित रहे। इनमें रोहन लाल, बेला भौजी, रमाशंकर, बहादुरगंज के नेपाल सिंह, कंधरापुर के इंद्र कुमार, जार के लालाराम, रामशरण सहित सैकड़ों ग्रामीण किसान शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में किसानों ने बीमा योजना को किसान हित में उपयोगी बताते हुए अधिक से अधिक किसानों तक जानकारी फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।