राज्य महिला आयोग सदस्य सुजीता कुमारी ने सुनी जनसुनवाई, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश

लखीमपुर खीरी, 06 नवंबर।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने महिलाओं से संबंधित शिकायतों की जनसुनवाई की। उन्होंने एक-एक पीड़िता की बात गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निष्पक्ष व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

जनसुनवाई में कुल 39 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद और छेड़छाड़ जैसी गंभीर प्रकृति के मामले शामिल रहे। सुजीता कुमारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को समय से न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। महिला आयोग का लक्ष्य है कि हर महिला अपनी शिकायत पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई पा सके।

जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रमोद रावत, सीडीपीओ कीर्ति सचान, असिस्टेंट प्रोफेसर महिला अस्पताल डॉ. तनीषा गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बृजराज सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


फूलबेहड़ में नारी चौपाल, महिलाओं को दी गई योजनाओं की जानकारी

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने ब्लॉक फूलबेहड़ में आयोजित नारी चौपाल में भी प्रतिभाग किया। यहाँ महिलाओं को शासन की प्रमुख योजनाओं—

आवास योजना,

सीएम कन्या सुमंगला योजना,

सीएम बाल सेवा योजना,

निराश्रित महिला पेंशन योजना,

वन स्टॉप सेंटर,

1098 चाइल्ड हेल्पलाइन

के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

सीडीपीओ ने पोषण से संबंधित संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। नारी चौपाल में बीडीओ फूलबेहड़ सुमित कुमार सिंह, पीएम कौशल विकास योजना के कोऑर्डिनेटर रोहित त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।