खुदकुशी के लिए उकसाने वाले पिता–पुत्री गिरफ्तार, किशोर पुलिस अभिरक्षा में

रिपोर्ट – राजेश सरकार, प्रयागराज।
कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक युवक को ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये की अवैध मांग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को पिता-पुत्री सहित एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।

कौंधियारा पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी राजकुमार यादव पुत्र बाकेलाल और उसकी बेटी मोहिनी यादव, निवासी ग्राम पिपरहटा को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी किशोर को बाल अपचारी मानते हुए पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

युवक को ब्लैकमेलिंग और धमकी से टूटना पड़ा

मृतक शेषमणि यादव के पिता दशरथ यादव ने तहरीर में बताया कि उनकी जानकारी में आया कि मोहिनी और शेषमणि के बीच अंतरंग संबंध थे। मोहिनी कुछ समय तक शेषमणि के घर भी रही, जिसे लेकर परिवार में तनाव रहा। शेषमणि एक डेयरी में काम करता था और मोहिनी उस पर शादी का दबाव बना रही थी।

आरोप है कि मोहिनी और उसका पिता राजकुमार, अपनी बेटी के नाम पर शेषमणि और उसके पिता को ब्लैकमेल कर रहे थे। दोनों ने 15 लाख रुपये की मांग की थी और पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इससे शेषमणि पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था।

नदी किनारे मिला शव

बुधवार सुबह शेषमणि अपने मित्र दीपक के साथ टोंस नदी किनारे शौच के लिए गया था। दीपक तो घर लौट आया, लेकिन शेषमणि वापस नहीं पहुंचा। बाद में घाट के पास उसकी चप्पल और रुमाल मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस, स्थानीय मल्लाहों और गोताखोरों की मदद से शेषमणि का शव बरामद किया गया। घर पर कोहराम मच गया।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।