
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गिरधारी फील्ड गेट पर खड़ी एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार धू-धू कर जलकर खाक हो गई। घटना के समय मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
आग इतनी भयंकर कि खड़ी कार हुई राख
स्थानीय लोगों के अनुसार कार में अचानक उठे धुएं के बाद आग ने तेजी से पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ भी बचाना मुश्किल हो गया।
फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुँची
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं थाना चौक पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और घटना की जांच में जुटी हुई है।
सड़क किनारे अवैध खड़ी गाड़ियों पर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में रोड किनारे अवैध तरीके से चारपहिया गाड़ियां खड़ी रहती हैं।
कई वाहन तो सालों से बिना हिले-डुले पड़े रहते हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
लोग दूर-दूर से अपनी गाड़ियां खड़ी करके चले जाते हैं, जिससे राहगीरों और निवासियों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्रवासियों ने बताया—कार्रवाई नहीं होने से बढ़ रहा खतरा
क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद न तो अवैध पार्किंग पर नियंत्रण हुआ और न ही पुरानी खड़ी गाड़ियों को हटाया गया।
ऐसे में आग जैसी घटनाएँ बड़ा खतरा पैदा कर सकती हैं।
यह मामला नक्खास और चौक क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।