
बहराइच। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा महिला पीजी कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी की उपस्थिति में ‘‘वंदेमातरम’’ का सामूहिक गायन किया गया, जिसने पूरे सभागार में राष्ट्रीय भावना का उत्साह भर दिया। मनमोहक प्रस्तुति ने छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों को देशभक्ति की ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान ‘‘वंदेमातरम’’ के राष्ट्रीय एकता में योगदान तथा स्वतंत्रता संग्राम में इसकी ऐतिहासिक भूमिका पर एक प्रेरणादायक चर्चा सत्र भी आयोजित किया गया। वक्ताओं ने बताया कि यह गीत केवल स्वर नहीं, बल्कि देश की आत्मा और स्वतंत्रता के संकल्प का प्रतीक है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुश्री प्राची पंवार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा (जरवल), देवेश शुक्ला (चित्तौरा), अजय गुप्ता (बलहा), शैलेश मिश्रा (मिहींपुरवा), आलोक सिंह, अखिलेश चौधरी और विनम्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।