राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कैरियर मेले का आयोजन, छात्राओं के मॉडल बने आकर्षण का केंद्र

मोहम्मदी, खीरी। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कैरियर मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ‘कन्हैया’ ने फीता काटकर किया।

प्रधानाचार्य वीना कुमारी ने बताया कि कैरियर मेले का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों से अवगत कराते हुए उन्हें भविष्य की दिशा चुनने के लिए प्रेरित करना है।

मुख्य अतिथि संदीप मेहरोत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षित बेटियां न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि समाज का भविष्य भी संवारती हैं। उन्होंने छात्राओं से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने पसंदीदा क्षेत्रों में कैरियर बनाने की अपील की।

मेले का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा तैयार किए गए स्वनिर्मित मॉडल रहे, जिनमें विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण, स्वास्थ्य और सामाजिक विषयों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. सोनी यादव, आंचल गुप्ता, रुबीना जैदी और तहसील नोडल अधिकारी गोविंद झा ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन पूनम मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान लता राठौर, सुमन श्रीवास्तव, शक्ति, कल्पना, सीमा, परिचारक दानबहादुर सहित विद्यालय की सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।