400 वोट कटने पर पूर्व विधायक एवं सपा जिला अध्यक्ष ने SDM को सौंपा ज्ञापन, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग

मैनपुरी/भोगांव। नगर के मोहल्ला मिर्धा में लगभग 400 वोट कट जाने के मामले को लेकर पूर्व विधायक एवं सपा की जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी संध्या शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कटे हुए मतदाताओं के नाम पुनः मतदाता सूची में शामिल किए जाने और मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई।

सपा कार्यकर्ताओं ओम शरण यादव, रामचरण यादव, गोपाल दास लोधी, नौशाद, कलीमुद्दीन, इंतजार, रिजवान, जावेद, दिलशाद, शाहनवाज, अकरम, असलम सहित अन्य लोगों ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वार्ड 16 के मोहल्ला मिर्धा के बूथ संख्या 222 के मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 की सूची में दर्ज नहीं हैं। नगर की मतदाता सूची के निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि लगभग 300 से 400 मतदाताओं के नाम बूथ संख्या 238 और 239 की 2003 की मतदाता सूची में भी शामिल नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि 4 नवंबर 2025 से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम चल रहा है, इसके बावजूद वर्ष 2003 की सूची में 35 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके कई मतदाताओं के नाम नहीं हैं। बीएलओ से संपर्क करने पर भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

मोहल्ला वासियों ने SDM से मांग की कि जिन मतदाताओं के नाम 2003 की सूची में दर्ज नहीं हैं, उन्हें SIR 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची में शामिल कराया जाए ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न हो।