ड्राइवर की हत्या कर भाग निकला जिगरी दोस्त

प्रयागराज। दोस्ती को रिश्तों में सबसे बड़ा दर्जा दिया जाता है, लेकिन मोबाइल और आधुनिक जीवनशैली के इस दौर में दोस्ती की परिभाषाएं बदलती जा रही हैं। कभी भाई से बढ़कर माने जाने वाले दोस्त अब दुश्मनी निभाने लगे हैं। शनिवार सुबह प्रयागराज में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब अटाला मोहल्ले में कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने जिगरी दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही खुल्दाबाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और एसीपी नगर कोतवाली मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, खुल्दाबाद क्षेत्र में किराए पर रहने वाला 40 वर्षीय सिराज उर्फ मोछा किराए की गाड़ी चलाता था। अटाला निवासी अयाज उसका जिगरी दोस्त था और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। शनिवार सुबह सिराज अटाला में अयाज से मिलने पहुंचा। बातचीत के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो कुछ देर में हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी बीच गुस्से में अयाज ने सिराज पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सिराज वहीं गिर पड़ा, जबकि अयाज मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसीपी के नेतृत्व में पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सिराज को सरकारी अस्पताल काल्विन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिराज मूलतः फतेहपुर जिले का निवासी था और कई वर्षों से प्रयागराज में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था। दोस्तों के बीच हुए इस खूनी विवाद के पीछे आपसी लेनदेन या अवैध संबंधों की आशंका जताई गई, लेकिन पुलिस ने अभी इन कयासों को खारिज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी अयाज की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।