
भटनी, देवरिया। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनने और उनके त्वरित समाधान पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर सलेमपुर नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी, पुलिस कर्मी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
थाना दिवस के दौरान मिश्रौली कोइलार, बिन्दावलिया, डेमुसा और बेहरा डाबर गांवों से कुल चार प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके पर निस्तारण का प्रयास किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
कार्यक्रम में कानून व्यवस्था, भूमि विवाद और राजस्व संबंधी मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और थाना दिवस इसी उद्देश्य को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।