तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाजपा नेता ने विजेताओं को किया सम्मानित

बाराबंकी। डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 10वीं सब जूनियर प्रदेशीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। नगर के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया और कई मुकाबलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कुल 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

बालक वर्ग में बागपत के अंश शेखावत ने प्रथम, सोनभद्र के प्रियांशु ने द्वितीय और बागपत के लव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में बागपत की वेदाक्षी तोमर प्रथम, कानपुर नगर की रत्नाम दीक्षित द्वितीय और मुजफ्फरनगर की दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रहीं।

मुख्य अतिथि राकेश वर्मा कर्रा ने कहा कि भाजपा सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि धनुर्विद्या का गौरवशाली इतिहास रहा है और भारतीय संस्कृति में इसका विशेष स्थान है। बाराबंकी में आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन होना जिला के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह में जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष हरपाल सिंह, कोषाध्यक्ष अश्वनी वर्मा, बलराम कृष्ण यादव, अभिषेक पटेल, कपिल वर्मा, योगेंद्र सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।