ब्लॉक स्तरीय नवाचार व अधिगम सामग्री मेला आयोजित

हरपालपुर, हरदोई। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय नवाचार एवं शिक्षण अधिगम सामग्री मेला आयोजित किया गया, जिसमें ब्लॉक के शिक्षकों ने टीएलएम, मॉडल, नवाचार एवं अन्य शिक्षण सामग्रियां प्रस्तुत करते हुए अपनी अवधारणाओं का प्रभावी प्रस्तुतिकरण दिया।

शनिवार को बीआरसी सभागार में आयोजित नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में शिक्षकों ने टीएलएम, शिक्षण पद्धतियां और नवाचार एक-एक करके साझा किए। इनमें हासिल वाले जोड़, पहाड़े का ज्ञान, समय घड़ी, गिनती, अवरोही क्रम, अंग्रेजी वर्णमाला, पर्यावरण शिक्षा, एक्शन वर्ड, अक्षर खोज, स्थानीय मान, पिक्चर रिकॉग्निशन तथा उत्तल और अवतल दर्पण जैसे विषय विशेष रूप से शामिल रहे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिया के प्रधानाध्यापक ताहेन्द्र कुमार द्वारा क्षेत्रमिति का मॉडल प्रस्तुत किया गया, जबकि नांदखेड़ा के प्रधानाध्यापक राजीव सविता ने अक्षर ज्ञान और मात्रा ज्ञान से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए। खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान सिंह ने दोनों मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि इन्हें विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने खेल-खेल में पढ़ाने की पद्धति पर जोर दिया ताकि बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़े।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आलोक मिश्रा, सर्वेंद्र सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।