अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के बीच रणजी मुकाबले में हरदोई के अमित यादव को मिला सुनहरा मौका

हरदोई। जिले के प्रतिभाशाली क्रिकेटर अमित यादव ने एक बार फिर हरदोई का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के तहत शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के बीच गुजरात के सूरत स्थित सी.के. पीठवाला ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले में अमित यादव को टीम में शामिल किया गया।

अमित यादव पिछले वर्ष से अरुणाचल प्रदेश रणजी टीम का हिस्सा हैं और इस बार भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। मैच के पहले दिन मेघालय ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 90 ओवर में 2 विकेट खोकर 386 रन बनाए।

सक्सेस क्रिकेट अकादमी के कोच सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस साल अरुणाचल टी-20 लीग में अमित ने उत्कृष्ट खेल दिखाया था। विभिन्न टूर्नामेंटों में उनकी लगातार अच्छी परफॉर्मेंस देखते हुए रणजी ट्रॉफी में भी उनसे शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की उम्मीद है।

अमित यादव हरदोई शहर के मोहल्ला आशा नगर के निवासी हैं। उनके पिता देवेंद्र यादव रिटायर्ड फार्मासिस्ट हैं। बेटे की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।
क्रिकेट प्रेमियों में भी उत्साह देखा गया। अर्जित मित्तल, राधा कृष्ण गुप्ता, सोहित, सूरज तिवारी, शिवम मिश्रा सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।