खाटू श्याम की भक्ति में डूबे सतेंद्र कश्यप दंडवत यात्रा पर निकले

पिहानी। मंसूर नगर पिहानी के 21 वर्षीय सतेंद्र कश्यप शुक्रवार 7 नवंबर को अपने माता-पिता, पत्नी और भाई के साथ खाटू श्याम की भक्ति में लीन होकर दंडवत यात्रा पर निकले। यह पवित्र यात्रा मंसूर नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर से ढोल-नगाड़ों और श्याम भक्ति से सराबोर भक्त मंडली की मौजूदगी में शुरू हुई। पूरे माहौल में जय-श्याम के जयकारों ने भक्ति और उत्साह का रंग भर दिया।

सतेंद्र की दंडवत यात्रा का पहला पड़ाव बिलहरी में रहा। वहीं शनिवार की शाम यात्रा आगे बढ़कर हरियावां थाना क्षेत्र के आठवां मिल उतरा तिराहा पहुँची, जहां भी श्याम भक्तों की भीड़ ने सतेंद्र का मनोबल बढ़ाया। रास्ते में स्थानीय लोग पानी, फल और प्रसाद देकर सेवा भाव के साथ इस यात्रा का हिस्सा बने।

सुरक्षा की दृष्टि से कार्यवाहक थाना प्रभारी अंकुर वैरागी ने पुलिस व होमगार्डों की टीम तैनात कर यात्रा मार्ग पर चौकसी और उचित व्यवस्था सुनिश्चित की।

सतेंद्र के पिता नत्थूलाल ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति वाला है और पूजा-पाठ में विशेष रुचि रखता है। दंडवत यात्रा की यह साधना उसके लिए गहरी आस्था और मानसिक समर्पण का प्रतीक है।

यह पवित्र यात्रा आगामी 10 नवंबर को पूर्ण होने की निर्धारित है।