शादी का न्योता बाँटकर लौट रहे युवक की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा; दोस्त घायल

जैदपुर (बाराबंकी)। अपनी बहन की शादी का न्योता बांटकर लौट रहे युवक की शनिवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।

मृतक की पहचान जैदपुर कस्बे के मोहल्ला मोलवी कटरा निवासी अली असगर के बड़े पुत्र मोहम्मद शुऐब (28) के रूप में हुई है। हादसा रात करीब आठ बजे कोठी थाना क्षेत्र के जैदपुर मार्ग पर शिवाला पुरवा गांव के पास हुआ। शुऐब अपने दोस्त के साथ हैदरगढ़ की ओर से रिश्तेदारों को शादी का कार्ड देकर लौट रहे थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शुऐब के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक पर पीछे बैठे उनके दोस्त को हल्की चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है।

परिवार के अनुसार शुऐब की छोटी बहन की शादी 19 नवंबर को होनी थी। शुऐब के घर में पत्नी मरजीना बानो और दो नन्ही बेटियाँ हैं। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया, और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना पर कोठी पुलिस मौके पर पहुँची, शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।